You are currently viewing B.ed. Course: दो वर्षीय बीएड के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 24 मई को होगी परीक्षा, बिना लेट 27 अप्रैल तक करें आवेदन

B.ed. Course: दो वर्षीय बीएड के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 24 मई को होगी परीक्षा, बिना लेट 27 अप्रैल तक करें आवेदन

B.ed. Course: राज्यस्तरीय दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया कर अप्रैल से शुरू हो गई. अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक आनालाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 24 मई को होगी. परीक्षा परिणाम 10 जून को जारी किया जाएगा

सुधार के लिए तीन से छह मई की तिथि निर्धारित
आवेदन पत्र में किसी प्रकार के सुधार के लिए तीन से छह मई को तिथि निर्धारित की गई है. प्रवेश पत्र 18 मई के बाद से डाउनलोड किया जा सकेगा. वीकेएसयू में 20 बीएड कालेजों में नामांकन होता है. इसमें कुल 2350 सीटों पर नामांकन होता है. गत सत्र में शत प्रतिशत नामांकन हुआ था. गौरतलब है कि विगत वर्ष में नामांकन प्रक्रिया एक माह विलंब हो गया था. इस बार एक माह पहले शुरू हो गया है.

सर्वाधिक 2,08,818 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
राजभवन ने 24 फरवरी को सूबे में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल केंद्र नामित किया था. इससे पूर्व भी वर्ष 2020, 2021, 2022 और 2023 और 2024 में नामांकन प्रक्रिया पूरा किया है. पिछले वर्ष सर्वाधिक 2,08,818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

Leave a Reply